आलोक कुमार, केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच गहलोत गुट के कई विधायकों ने बगावत कर दी. गहलोत समर्थक करीब 82 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है.अचानक सियासी उठा पटक के बीच कांग्रेस के वरीय नेता केसी वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की और पूरे मामले का जानकारी ली और हंगामे की वजह पूछी उन्होंने केसी वेणुगोपाल से कहा कि ये विधायकों की भावना है. बता दें कि, अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री ो बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी. क्योंकि कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति-एक पद’ का सिद्धांत है. इसी को लेकर आज जयपुर में सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जोकि विधायकों की बगावत के बाद रद्द कर दी गई.

इस बैठक के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को पर्यवेक्षक और प्रभारी बनाया गया था. इस बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत 25 विधायक सीएम आवास पर पहुंच गए थे. विधायक दल की बैठक से पहले सीएम गहलोत के करीबी और राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल के घर पर गहलोत समर्थक विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में गहलोत गुट के करीब 65 विधायक मौजूद रहे. इस मीटिंग में विधायकों ने सचिन पायलट के नाम पर बगावत कर दी.