तजा खबर

गजना महोत्सव को ले जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

05 जनवरी को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभागार में औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड में गजना महोत्सव के सफल आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में गजना महोत्सव का आयोजन दो दिवसीय होगा, जो 20 एवं 21 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का समय पूर्वाहन 10:30 से अपराहन 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके पूर्व 2019 में गजना महोत्सव का आयोजन किया गया था। बताया गया कि गजना महोत्सव के लिए ₹1500000 का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसके माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के बीच खेलकूद एवं प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, औरंगाबाद को कार्यक्रम स्थल पर पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया एवं चापाकल की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद को चलंत शौचालय की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत को गजना के रास्ते में पड़ने वाले बिजली के तारों/पोल आदि की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन, औरंगाबाद को दो दिवसीय गजना महोत्सव के दौरान दो चिकित्सक दल एवं दो एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश

दिया गया। अंचल अधिकारी नबीनगर एवं थानाध्यक्ष टंडवा को इस मार्ग का रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिला सामान्य शाखा प्रभारी, मनीष कुमार को कलाकारों के चयन हेतु चयन समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को नबीनगर स्टेडियम एवं कार्यक्रम स्थल के मंच की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सामान्य शाखा प्रभारी मनीष कुमार, एसडीपीओ सदर स्वीटी सहरावत, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर देव आनंद कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी नबीनगर, कार्यपालक पदाधिकारी नबीनगर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

1 thought on “गजना महोत्सव को ले जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *