तजा खबर

औरंगाबाद में 21गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर शराब को पुलिस ने किया विनष्ट

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 21 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।  जारी प्रेस नोट के अनुसार हत्या के प्रयास मामले में 5, खनन मामले में 1, मध निषेध मामले में 3, अजमानतीय कांड में

12 को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 12 तथा  देशी शराब 86.4 ली०, बाइक 4, टेम्पु 1, ट्रैक्टर 4, ट्रक 3, बालु 400 सीएफटी, गिट्टी 650 सीएफटी जप्त किया गया है‌। वहीं शमन की राशि तथा वाहन जांच के क्रम में 12000 रू वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार औरंगाबाद , जिला के सलैया थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चाल्हो पहाड़ पर करीब 2000 लीटर महुआ जावा पास

विनष्ट किया गया एवं 04 अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, पौथु थानांतर्गत ग्राम बेरी में रीना देवी उम्र (25) वर्ष पति विपिन साव सा० बेरी थाना पौथू जिला औरंगाबाद के पति विपिन साव पे० भुनेश्वर साव एवं सास लालती देवी पति भुनेश्वर साव के द्वारा बच्चा नहीं होने एवं दूसरे शादी करने के लिए हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष पौथू को सूचना मिलते ही अपने वरीय के निर्देशन में सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद, भेजा गया। हत्या में शामिल लालती देवी पति भुनेश्वर साव सा० बेरी थाना पौथू जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं डंडे को जप्त कर अग्रतर करवाई की जा रही है। हत्या में शामिल पति विपिन साव पे ० भुनेश्वर साव की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी अभियान जारी हैं,

2 thoughts on “औरंगाबाद में 21गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर शराब को पुलिस ने किया विनष्ट”

  1. Wow, wonderful blog layout! How long have
    you ever been running a blog for? you made
    running a blog look easy. The overall glance of your web site is
    magnificent, let alone the content material!
    I saw similar here prev next and that was wrote by Sharonda67.

  2. Wow, awesome blog format! How lengthy have you been running a blog for?
    you make running a blog look easy. The total look of your website is great, as well as the content material!

    You can see similar here prev next and that was wrote by Inocencia79.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *