तजा खबर

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 10 बेंच और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर के लिए 02 बेंच का गठन

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


09 सितम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी ने बेंचों का गठन कर दिया है इसकी जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे प्रंनव शंकर ने पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही को उपलब्ध कराई जिसके अनुसार व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में विभिन्न

सुलहनिय वादों के निष्पादन के लिए कुल -10 बेंच का गठन किया गया है बेंच न:( 1)पर मोटर दुर्घटना एवं इजराय वाद तथा भरण पोषण एवं पारिवारिक मामलों का निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन एडीजे सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में होगा, बेंच न: (2)पर औरंगाबाद जिले के सभी बैंकों से सम्बंधित ऋण वाद का निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन एडीजे नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा, बेंच न :(3) पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से सम्बंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनन्द भूषण करेंगे, बेंच न:(4) पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम एवं चतुर्थ के न्यायलय से सम्बंधित सुलहनिय वादों का निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन के नेतृत्व अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश सिंह करेंगे, बेंच न: (5) पर एसीजेएम कोर्ट तीन से सम्बंधित सुलहनिय वादों का निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व एसीजेएम सुकूल राम करेंगे, बेंच न: (6)पर एसीजेएम छः और सात के न्यायलय से सम्बंधित सुलहनिय वादों का निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मो शाद रज्जाक करेंगे, बेंच न; (7) पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट के सुलहनिय वादों और एन आई एक्ट से सम्बंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा करेंगे, बेंच न: ( 8) पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शोभित सौरभ और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के न्यायलय के सुलहनिय वाद तथा विधुत ,वन,श्रम, परिवहन, माप-तोल, टेलीफोन एवं अनुमंडलीय दंडाधिकारी कोर्ट के सुलहनिय वाद का निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व न्यायिक दंडाधिकारी शोभित सौरभ करेंगे, बेंच न : (9) पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निधि जायसवाल,मो शाद रज्जाक के कोर्ट और प्रभारी नेहा दयाल के कोर्ट का सुलहनिय वादों का निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निधि जायसवाल करेंगी, व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के आखिरी बेंच: (10 ) पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश नारायण सिंह के कोर्ट और प्रभारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नेहा के कोर्ट का सुलहनिय वाद निष्पादन किया जाएगा इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश नारायण सिंह करेंगे,इसकी जानकारी पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *