तजा खबर

अधिसूचना जारी होने के चार दिन बाद एक भी नामांकन पत्र नहीं हुआ दाखिल

नवादा डीके अकेला का रिपोर्ट


20 मार्च के अधिसूचना जारी होने के बाद दो दिन बीत जाने के बावजूद नवादा लोक सभा चुनाव के लिए किसी भी दल या गठबंधन के एक भी उम्मीदवार का नामांकन नहीं हो पाया है। हलांकि इन्डिया गठबंधन के अन्तर्गत राजद ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। राजद ने श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाकर सिम्बल दे दिया है। सूत्रो से मिली

जानकरी के अनुसार 25 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल किया जायगा। एनडीए ने अभी तक अपने उम्मीदवार का अधिकृत तौर पर घोषित नही कर पाया है। ओह पोह की स्थिति बना हुआ है। इधर पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लब प्रसाद के भाई बिनोद यादव के टिकट कट जाने के कारण राजद के प्रदेश महासचिव समेत प्राथमिक सदसयता से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कमर कसकर चुनावी समर में कूदने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी के मध्येनजर आज ईगलिश पथरा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होने जा रहा है।