तजा खबर

नबीनगर में स्कूली बस पलटने से दर्जनों छात्र घायल

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

औरंगाबाद में शुक्रवार को एक निजी स्कूल की बस के पलटने से एक दर्जन से अधिक बच्चें घायल हुए है। घटना नबीनगर थाना क्षेत्र में नबीनगर-कोईरीडीह मुख्य पथ पर काशी तेंदुआ गांव के पास की हैं, जहां बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर अचानक खेत में पलट गई। बस के पलटते ही वाहन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वाहन को पलटते देखते ही आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े। उन्होने वाहन से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक डीएवी पब्लिक स्कूल, नबीनगर की बस जपला(झारखंड) और आसपास के इलाके के बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान बस अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में गड्ढ़े में पलट गई, जिससे वाहन में सवार दर्जनों छात्र-छात्राएं घायल हो गए।वहीं दुर्घटना के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को स्कूल बस से बाहर निकालकर नबीनगर रेफरल अस्पताल लाया, जहां सभी घायल बच्चों का इलाज किया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल बच्चों को अस्पताल लाकर छात्रो का ईलाज कराया। घायल बच्चों में कुणाल राज, आर्यन पाठक, आर्यन कुमार, अनुखिल, जिंदल, ऋचा सिंह, लक्ष्मी लता, स्नेहल सिंह, अश्विनी कुमार, नवाब अली, स्वामी कुमार, आयुष कुमार, सौरभ कुमार एवं अन्य बच्चें शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर नबीनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल चाल जाना। इलाज के बाद बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।