तजा खबर

प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 103 वां सप्ताह किया गया पौधारोपण, स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट

21 मई को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जिला जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 103 वां रविवासरीय साप्ताहिक पौधारोपण का कार्यक्रम जहानाबाद के काको प्रखंड अंतर्गत भेलावर थाना के समीप स्थित

भेलावर सूर्य मंदिर परिसर में विधि विधान के साथ किया गया जिसमें सबसे पहले गायत्री मंत्र का विधिवत उच्चारण किया गया उसके बाद पौधों का पूजन किया गया। जिसके बाद विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।इस मौके पर अपने जन्म दिवस के अवसर पर जनमानस हेतु हितकारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए जहानाबाद के पत्रकार एहतेशाम अहमद ने कहा कि आज जहाँ


लोग अपने जीवन में व्यस्तता एवं स्वार्थ में पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे में गायत्री परिवार के परिजन अपने अनमोल समय को परहित के लिए निकालकर वृक्षारोपण का कार्य करते हैं। यह अभियान सामाजिक संगठनों के लिए एवं जिले वासियों के लिए अनुकरणीय है। लोगों को इस परहित उपकार की भावना को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा लेनी चाहिए एवं हो सके तो प्रत्येक व्यक्ति को इस वृक्षारोपण अभियान से जुड़ना चाहिए ताकि हमारा जिला हरा-भरा हो सके एवं हम अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर सकें। इस मौके पर जहानाबाद युवा प्रकोष्ठ वृक्षारोपण प्रभारी रंगेश कुमार, भेलावर थाना प्रभारी अविनाश कुमार, स्थानीय जन प्रतिनिधि दीपक कुमार,मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार,शिवा केशरी, भारती जी, रंगनाथ शर्मा, नीतीश कुमार,राम विनय पंडित, पप्पू कुमार, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *