तजा खबर

जनता के लिए आतंक का पहचान बना परता के मुखिया, पंचायत में लोकतंत्र और मानवाधिकार गंभीर खतरे में, एससी – एसटी एक्ट बना जनता के आवाज को कुचलने का हथियार, पंचायत में विकास के नाम पर बर्षों से लूट है जारी, फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका (पुत्र वधू मुखिया,परता पंचायत) अनिता एवं मुखिया द्वारा पंचायत में कराये गयें कार्यों का जांच कराने और फर्जी घटना के उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए आकाश ने लगाया एसपी से गुहार, बोलें आकाश – मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी को छुपाने के लिए गायब किया बाउचर, दलित होने के बावजूद दलीलों और गरीबों को बना रहे हैं मूर्ख


खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परता के मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी राय पंचायत में गरीब एवं असहाय जनता के विकास के लिए सरकार प्रायोजित योजनाओं को निर्भीकता पूर्वक लूट रहे हैं। लूट और मनमानी का कोई भी जनता विरोध नहीं करे इसके लिए मुखिया तथा उनके गुर्गों द्वारा हरिजन एक्ट एवं अन्य

अपराधिक घटनाओं में फंसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है।और इसके लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आकाश कुमार एवं कुछ अन्य ग्रामीणों को हरिजन एक्ट में फसाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका तथा मुखिया के पुत्र वधू अनिता कुमारी ने न सिर्फ झूठा ताना बाना बुन कर पंचायत में आतंक एवं भय का माहौल कायम करने का प्रयास किया है ताकि मैं मनमानी एवं सरकार प्रायोजित योजनाओं को लूटते रहूं और किसी को मुंह खोलने और शिकायत करने का हिम्मत नहीं हो सके। इस संबंध में आकाश ने औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर गुहार लगाते हुए कहा है कि मुखिया और फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी जो (मुखिया के पुत्र वधू भी हैं) का फर्जी प्रमाण पत्र का जांचोपरांत कारवाई के लिए जिलाधिकारी और सरकार के अन्य प्राधिकार वर्गों से लिखित आवेदन देकर कारवाई का मांग किया तथा इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से सूचना अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगा तो मेरे अलावे खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि और कुछ अन्य ग्रामीणों को भी फर्जी घटना दिखाकर हरिजन एक्ट में फसाने का प्रयास कर रहे हैं। आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि जो लोग गांव में न रहकर अपना रोज़ी रोजगार के लिए बाहर में काम कर रहे हैं वैसे लोगों को भी हरिजन एक्ट तथा अन्य अपराधिक घटनाओं में फंसाने का मुखिया तथा मुखिया के पुत्र वधू कर रहे हैं तथा पुलिस एवं सरकार तथा आम जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। आकाश ने आगे बताया कि इस तरह पंचायत में लोकतांत्रिक मूल्यों एवं मानवाधिकार को भी कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। आकाश ने ख़बर सुप्रभात से औपचारिक बातचीत में कहा कि मुखिया तथा मुखिया पुत्र और इनके कुछ गुर्गों द्वारा हत्या कराने और चल अचल संपत्ति पर भी खतरा उत्पन्न कराने का धमकी दी जा रही है। यदि स्थिति यही रहा तो एक दिन पंचायत में ऐ लोग जनता के लिए गले का फांस बन जाएंगे और किसी को बोलने और मुंह खोलने का भी साहस नहीं रह जाएगा। उन्होंने ख़बर सुप्रभात के माध्यम से आम जनता को अपने हक और अधिकार के लिए तथा पंचायत में गुंडा और माफिया राज का समूल नष्ट करने के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से मुखर आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया है। आकाश ने कहा कि सरकार और आम जनता को आंखों में धूल झोंककर जनता के गाढ़ी कमाई को लूट में शामिल वैसे भ्रष्ट अधिकारियों तथा मुखिया और इनके गुर्गों को पहचानने और अलग थलग करते हुए निर्णायक जन आंदोलन को मजबूत करने का भी आह्वान आम जनता से किया है। आकाश ने आगे बताया कि मुखिया और उनके द्वारा पालित पोषित गुर्गे दलित एवं गरीबों को ही मूर्ख बना रहे हैं और आम जनता को ठग रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *