तजा खबर

धनतेरस के अवसर पर गरीबों में कपड़े मोमबत्ती दीया और पटाखे बांटे गए

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के टीम के द्वारा दीपावली पर्व पर असहाय जरूरतमंद लोगों के झोपड़पट्टी बस्ती में जाकर लोगों के बीच में कपड़ा, दीया ,मिठाई और बच्चों के लिए पटाखे बांटे गए! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार प्रदेश प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहार केवल खुद खुशियां मनाने का त्योहार नहीं है बल्कि दूसरों को भी खुशियां बांटनी चाहिए। ताकि वह भी अपने घर में त्योहारों की खुशियां बच्चों के साथ मना सकें मानव सेवा ही ईश्वर भक्ति के बराबर है! त्योहारों के वक्त गरीबों की मदद करना अच्छी बात है, ताकि वे भी उत्साह और खुशी के साथ त्योहार मना सकें। वहीं दूसरी ओर उस दिशा में भी प्रयास होना चाहिए, जिससे उनमें अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का हुनर आए। यह भी कोशिश की जाना चाहिए कि उनके बच्चे पढ़े, ताकि उनका आने वाला समय और भी बेहतर हो।

उजाले के पर्व दीपावली में हर तरफ रोशनी होगी, पटाखे चलेंगे, लोग उत्सव के रंग में रंगे होंगे, वहीं एक वर्ग ऐसा भी होगा जो सिर्फ आकाश में रोशनी देखकर खुश हो लेगा। त्योहार मनाने से दूर रहने वाले इस वर्ग के गिनती में कम परिवार ही सही, मगर उनको भी खुशी के साथ यह पर्व मनाने का मौका मिला है। संपन्न वर्ग इसी तरह से इस वर्ग के बारे में सोचने लगे तो गरीबों के हालात बदलते देर नहीं लगेगी। ओम प्रकाश एवं अमित कुमार कहां की आदित्य श्रीवास्तव युवा वर्ग के लिए प्रेरणा बन गए हैं जो कि हमेशा गरीबों के लिए मसीहा के रूप में बनकर मदद करने का काम करते हैं हम जैसे युवाओं को असहाय लोगों को सहयोग करने के प्रति जागरूक करते हैं! हर युवा वर्ग को जरूरतमंद लोगों को मदद करने की जरूरत है!
इस मौके पर रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, ओम प्रकाश , अमित सिन्हा, राहुल कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, अन्य कई लोग मौजूद थे!

1 thought on “धनतेरस के अवसर पर गरीबों में कपड़े मोमबत्ती दीया और पटाखे बांटे गए”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *