तजा खबर

अप्रैल माह में अगलगी के घटनाओं से किसानों का लाखों की क्षति, सर्वाधिक घटनाएं शॉर्ट सर्किट से हुई

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले में अप्रैल माह में अगलगी के घटनाओं ने किसानों को कमर तोड़ कर रख दिया है। ज्यादातर घटनाएं शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र में सैंकड़ों किसानों के घर खलिहान और खेतों में आग लगने से जहां लाखों रुपए की क्षति पहुंची है वहीं संवाद लिखे जाने तक पिडीत किसानों को अभी तक क्षतिपूर्ति भी नहीं किया जा सका है। दर्जनों किसानों ने खबर सुप्रभात प्रतिनिधि को बताया कि अगलगी के घठना ज्यादातर बिजली के बर्षो से जर्जर खम्भा और तार होना घटना के मुख्य कारण रहा है। किसानों को माने तो बर्षो से जर्जर खम्भा और तार बदलने के लिए विभागीय अधिकारियों को हमेशा ध्यान आकृष्ट कराया जाता है तथा मिडिया के माध्यम से भी जर्जर खम्भा और तार कभी भी बड़े हादसा होने की संभावना उजागर होने के बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग सका। फलस्वरूप अप्रैल माह में जर्जर खम्भा और तार आखिरकार किसानों के लिए अभिषाप बना और शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगने की सैंकड़ों घटना घटित हुई। फलस्वरूप किसानों को कमर टूट चुकी है। लेकिन किसानों को हुए क्षतिपूर्ति तो दुर स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा पिडीत किसानों को आंसू पोंछने भी नहीं पहुंच सके।