तजा खबर

हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा ने जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक स्थित श्रम कल्याण मैदान से शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच व बहुजन सेना तथा अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संयुक्त रूप से हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। दरअसल चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी गढ़ गांव में आरके कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शमशेर नगर गांव निवासी रामचंद्र राम के 32 वर्ष पुत्र वीरेंद्र कुमार डाटा ऑपरेटर  के पद पर कार्यरत था जिसकी संदिग्ध परिस्थिति में 7 सितम्बर को मौत हो गई थी। मृतक के परिजन आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक तुलसी गढ़ निवासी राधा कृष्ण उर्फ अमेन्द्र पांडे पर सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दिए जाने का मामला चंडी थाना में दर्ज कराया है। परिजनों के अनुसार हत्या कर बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए प्राइवेट एंबुलेंस से विरेंद्र कुमार के शव को गांव पहुंचा दिया गया। इन्हीं बातों को लेकर आज विरोध मार्च अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा, बिहार के नेतृत्व में निकाला गया। मोर्चा में आए नेताओं का कहना है कि चंडी थाना अध्यक्ष गिरफ्तारी में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही हैं और अपराधी से मिलकर काम कर रही हैं। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलवाने में भी जोर लगाया जा रहा है। इस मामले में चंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि विसरा रिपोर्ट आने का इंतेजार किया जा रहा है। हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है।  इस मामले में कुल 7 लोगों को आरोपित किया गया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *