तजा खबर

बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा अपराध , अब तो राजद नहीं है सरकार में

आलोक कुमार निदेशक सह संपादक खबर सुप्रभात समाचार सेवा

समस्तीपुर के मोहनपुर रोड में रिलाइंस ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने 2 करोड़ रुपए के आभूषण लूट लिए। कर्मचारियों ने बताया कि शाम को वह शोरूम बंद करके घर जा रहे थे तभी हथियारों से लैस 6 बदमाश शोरूम पहुंचे। उन्होंने बंदूक की नोक पर सभी को बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सदर डीएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच शुरू

कर दी गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा हला की सरकार और प्रशासन किसी भी घटना के बाद दावा करती है कि अपराधियों को गिरफतार कर लिया जाएगा। कुछ अपराधियों को पुलिस तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लेती है तो कुछ असफलता हाथ भी लगता है। बुधवार को भोजपुर में बालू माफियाओं के बर्चस्व की लड़ाई में गैंगवार के घटना यह साबित कर रहा है कि अपराधियों का मनोबल एनडीए सरकार में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राष्ट्रीय जनता दल सरकार में नहीं है फिर भी अपराधियों द्वारा आए दिन अपराधीकरण घटनाएं घटित हो रही है।