तजा खबर

29 वी वाहिनी एसएसबी बीबीपेसरा द्वारा मेडिकल ओपीडी कैंप आयोजित

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

12 अगस्त  को नागरिक कल्याण कार्यक्रम(CAP) के अंतर्गत एसएसबी 29वी वाहिनी के कमाडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देशानुसार एसएसबी बीबीपेसरा कैंप,वाहिनी के डॉक्टर श्रीमती कुमारी अंजू रानी के द्वारा गोद लिए हुए गांव देवनिया में एक मेडिकल कैंप ओपीडी का आयोजन किया गया जिसमे देवनिया पंचायत के बूढ़े बुजुर्ग सहित आम

जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस ओपीडी कैंप(MCA) में बीमार और रोग से परेशान लोगो को डॉक्टर मैडम द्वारा 100 से अधिक मरीजों का फ्री इलाज किया गया और फ्री दवाइयां वितरित की गई। बीबीपेस्रा एसएसबी कैंप के प्रभारी सहायक कमाडेंट श्री रवि कुमार इस मौके पर मौजूद रहे और लोगो को इसका भरपूर लाभ उठाने को प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी सलाह दिए गए। आजकल चल रहे वायरल बीमारियों से सतर्क रहने के उपाय भी बताया गया । एसएसबी के इस प्रयास को पंचायत के मुखिया सहित अन्य लोगो ने दिल से शुक्रिया अदा किया और लगातार इस कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निवेदन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *