अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में उत्पाद अधिक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में 17-18 जुलाई को जिले के दाउदनगर, ओबरा , देव, मदनपुर , अम्बा, कुटुम्बा झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के सेवन / बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध लगभग 140मद्यनिषेद् महिला बटालियन के साथ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में 68 पीने वाले ब्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा चार हजार के जी जावा महुआ को घटना स्थल पर विनष्ट किया गया तथा दस लीटर चुलाई

शराब बरामद किया गया। उक्त जानकारी औरंगाबाद के उत्पाद अधिक्षक सीमा चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहे कि अपर मुख्य सचिव के निदेश पर आयुक्त उत्पाद विभाग बिहार , पटना के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी , औरंगाबाद श्री सौरभ जोरवाल के मार्गदर्शन में अभियान चलाया गया है। बता दें कि उत्पाद

विभाग द्वारा चलाया गया अभियान से शराब तस्करों, शराबियों एवं बिक्रेताओं के बीच फिलहाल हड़कंप मचा हुआ है।