तजा खबर

मगध में भी उठी कोर्ट मोर्निग करने की मांग

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

वृहस्पतिवार को जिला विधिक संघ औरंगाबाद के दीवानी वादों के अधिकांश अधिवक्ताओ ने बैठक कर तीन मांगे हाईकोर्ट पटना से मीडिया के माध्यम से रखी ,पहला, बढ़ती हुई तापमान को देखते हुए दुष्प्रभाव से बचने हेतु कोर्ट पुनः अप्रैल से जून तक मोर्निग किया जाए, दुसरा मांग ,परिवार

न्यायालय के भेकेंट कोर्ट में शीघ्र प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति की जाए और आखिरी मांग यह कि सबजज कोर्ट के आधे से अधिक भेकेंट कोर्ट में शीघ्र सबजज की बहाली हो ताकि लम्बे समय से लम्बित मामलों के निष्पादन में तेजी आए,इसकी जानकारी देते हुए अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शेरघाटी के पास से कर्क रेखा गुज़रती है जिसके कारण औरंगाबाद, दाउदनगर, गया, शेरघाटी में अत्यधिक गर्मी पड़ती है लु से अधिवक्ताओ और मुवक्किलों, गवाहों को जीवन संकट में पड़ सकती है और विषम परिस्थितियों को सामना करना पड़ सकता है ,
बैठक कि अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता नागेश मिश्रा ने किया और संचालन वरीय अधिवक्ता रामानुज प्रसाद प्रभात ने किया, उपस्थित थे वरीय अधिवक्ता संजय कुमार सिंह,ओम प्रकाश शर्मा,अभय कुमार सिंह, सिद्धार्थ,पारस शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,रज्जी अहमद, धमेंद्र कुमार, सतीश कुमार स्नेही, रविन्द्र शर्मा,हरिनाथ उपाध्याय,नीरज श्रीवास्तव,सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

3 thoughts on “मगध में भी उठी कोर्ट मोर्निग करने की मांग”

  1. urveillez votre téléphone de n’importe où et voyez ce qui se passe sur le téléphone cible. Vous serez en mesure de surveiller et de stocker des journaux d’appels, des messages, des activités sociales, des images, des vidéos, WhatsApp et plus. Surveillance en temps réel des téléphones, aucune connaissance technique n’est requise, aucune racine n’est requise. https://www.mycellspy.com/fr/tutorials/

  2. Que dois-je faire si j’ai des doutes sur mon partenaire, comme surveiller le téléphone portable du partenaire? Avec la popularité des téléphones intelligents, il existe désormais des moyens plus pratiques. Grâce au logiciel de surveillance de téléphone mobile, vous pouvez prendre des photos à distance, surveiller, enregistrer, prendre des captures d’écran en temps réel, la voix en temps réel et afficher les écrans du téléphone mobile.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *