तजा खबर

जनवादी लेखक संघ के बैनरतले भगतसिंह शहादत पखवारा के अवसर पर सेमिनार आयोजित

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

मदनपुर के खेल परिसर में जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद के तत्वावधान में भगत सिंह के शहादत पखवारा के रुप में आज का समय और भगत सिंह विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल सदस्य बीरेंद्र प्रसाद,ई. नागेन्द्र यादव व इकबाल अख्तर दिल ने किया। जबकि संचालन प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’ने

किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मशाल जलाकर सामाजिक चिंतक सिद्धार्थ रामू और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. लक्ष्मण यादव,डा. कर्मा नन्द आर्य एवं जलेस बिहार के सचिव कुमार विनीताभ ने किया। फिर आगत अतिथियों ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।आगत अतिथियों का स्वागत स्वागताध्यक्ष मुखिया संजय कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ रामू ने कहा आज के समय में लाखों करोड़ों भगत सिंह की जरूरत है। क्योंकि आज देश में सत्ता के लिए धर्म को राजनीति में घसीटा जा रहा है।देश में जिस तरह साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ा जा रहा है।देश में संविधान की जगह मनुस्मृति को स्थापित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा,वह देश के लिए खतरा बन गया है।
मुख्य अतिथि के रूप में डा. लक्ष्मण यादव ने कहा कि आज देश फिर से भगत सिंह को पुकार रहा है।जब तक भगत सिंह का सपना पूरा नहीं हो जाता,तब तक देश में समानता नहीं आ सकती और जब तक समाजवाद नहीं आएगा,तब तक भाईचारा संभव नहीं है। उसके लिए भगत सिंह की तरह एक बार फिर से लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
जहां डा कर्मानन्द आर्य ने कहा कि आज गरीबों मजलूमों की स्थिति अंग्रेजी हुकूमत से भी बदतर हो गई है। इसलिए देश को फिर से एक नयी क्रांति की जरूरत है।जलेस बिहार के सचिव कुमार विनीताभ ने कहा जनवादी लेखक संघ भगत सिंह की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहा है। उसके लिए निरंतर संघर्ष रत रहा है।आज नौजवानों को आगे आने की जरूरत है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिप सदस्य विकास कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, पंकज कुमार,लंबु मुखिया, महेन्द्र यादव, रवीन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव जैसे कई लोगों की भूमिका काफी सराहनीय रही।

2 thoughts on “जनवादी लेखक संघ के बैनरतले भगतसिंह शहादत पखवारा के अवसर पर सेमिनार आयोजित”

  1. Meilleure application de contrôle parental pour protéger vos enfants – Moniteur secrètement secret GPS, SMS, appels, WhatsApp, Facebook, localisation. Vous pouvez surveiller à distance les activités du téléphone mobile après le téléchargement et installer l’apk sur le téléphone cible. https://www.mycellspy.com/fr/

  2. Grâce au programme de surveillance parentale, les parents peuvent prêter attention aux activités de téléphonie mobile de leurs enfants et surveiller les messages WhatsApp plus facilement et plus facilement. Le logiciel d’application s’exécute silencieusement en arrière-plan de l’appareil cible, enregistrant des messages de conversation, des émoticônes, des fichiers multimédias, des photos et des vidéos. Il s’applique à tous les appareils fonctionnant sur les systèmes Android et iOS.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *