तजा खबर

हडियाह (बटाने)नहर परियोजना में लूट एवं जिले में अवैध उत्खनन एवं आपदा राहत के राशि में लूट एवं मनमानी मामले का जानकारी मुख्यमंत्री को देंगे:पंकज पासवान

आलोक कुमार, संपादक सह निदेशक, खबर सुप्रभात

13दिसम्बर (सोमवार) को पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेणु देवी के पति पंकज पासवान ने औरंगाबाद श्री कृष्ण नगर स्थित अपने आवास पर खबर सुप्रभात से एक भेट वार्ता में बताये की हडियाही (बटाने)नहर परियोजना का अभी तक अधुरा रहने और परियोजना के राशि में करोड़ों रुपए का लूट, प्रतिबंध के बावजूद जिला में अवैध बालू उत्खनन का फल फूल रहे धंधा और इसे रोक पाने में नाकामयाब पुलिस प्रशासन, सुखाड़ से त्रस्त किसानों को राहत के लिए सरकार द्वारा भेजे गए राशि का बंदरबांट और लूट मामले का जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देंगे। एक प्रश्न के उत्तर में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सरकार में सुशासन की सरकार है और कानून का राज पुरे प्रदेश में कायम है। कानून को तोड़ने वाले और खनिज संपदा तथा किसानों के राहत के नाम पर मिलने वाले राशि को लूटने वाले चाहे कितना भी बड़े लोग क्यों न हों उन्हें बक्सा नहीं जायेगा। उन्होंने स्मरण दिलाते हुए कहा कि कुछ बर्ष पूर्व बालू के अवैध उत्खनन मामले में पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है और इससे सबक सभी लोगों को लेना चाहिए। उन्होंने पूर्व विधायक रेणु देवी के कार्यकाल का याद दिलाते हुए कहे कि रेणु देवी और मेरे प्रयास से हडियाही नहर परियोजना को

चालू कराने के लिए विधानसभा और विधानसभा के बाहर लगातार प्रयास किया गया था और इसके लिए बिहार झारखंड के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक बुलाकर निर्माण कार्य में तेजी लाया गया था लेकिन आज निर्माण कार्य पुनः ठप है फलस्वरूप किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंचाया जा सका। उन्होंने कहा कि परियोजना का निर्माण कार्य पुरा कर किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी शीघ्र पहुंचे इसके लिए रेणु देवी और मैं भी प्रयास कर रहा हूं तथा इसके लिए जरूरी पड़ा तो दोनों राज्यों के अधिकारियों का एक साथ संयुक्त बैठक हो और परियोजना निर्माण में हो रहे सभी तरह का परेशानियों को दूर किया जाए यह भी मेरा प्रयास होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *