तजा खबर

दो दिवसीय सीता थापा महोत्सव का आयोजन 2 मार्च से

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


सीता थापा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने एवं अपेक्षित विकास महोत्सव का उद्देश्य।
स्थानीय कलाकारों और छात्र छात्राओं को मंच प्रदान करना प्राथमिकता ।
उक्त निर्णय जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों कीआज हुई बैठक में लिया गया । बैठक काइजर स्कूल में शिवगंज में उसके निर्देशक हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की सीता थापा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने एवं अपेक्षित विकास करने हेतु दो एवं तीन मार्च को सीता थापा महोत्सव शिवगंज में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष तेलडीहा निवासी विनय कुमार सिंह, सचिव प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सदस्य के रूप में गोकुल सिंह, सत्यचंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का चयन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी के रूप में हरिद्वार सिंह और निखिल कुमार का चयन किया गया।आयोजन प्रायोजक विधि से आयोजित करने एवं इसमें स्थानीय कलाकारों और छात्र-छात्राओं को मंच प्रदान करने का निर्णय लिया गया । विदित हो कि श्री राम ,मां सीता एवं लक्ष्मण अपने पिता राजा दशरथ के पिंड दान करने हेतु गया जाने के क्रम में सीता थापा में ठहरे थे ।यहां रात्रि विश्राम किया था ।मां सीता की उंगलियों की पहचान आज भी सीता थापा में विद्यमान है। इसके बावजूद इसे नहीं तो पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया और नहीं तो अपेक्षित विकास ही किया गया ।इसी हेतु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।बैठक में प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, गोकुल सिंह, विनय सिंह ,अभय सिंह ,विजय सिंह, हरिद्वार सिंह ,निखिल कुमार ,विकास कुमार , सत्यचंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।