तजा खबर

दारोगा जी के बल्ले – बल्ले , बिहार में बहार बा नितीश कुमार बा (पार्ट-1)

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

बिहार में इन दिनों थानेदारों का चर्चा जोरों पर है। मिडिया में भी थानेदारों का कारगुज़ारी आए दिन सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के चेनारी थाना के थानाध्यक्ष एवं उनके सहयोगियों द्वारा काले हिरण का शिकार किया गया वहीं वैशाली जिले के सराय थाना के थानेदार द्वारा शराब बिक्री का मामला भी सुर्खियों में रहा। औरंगाबाद जिले में अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत बटाने नदी से

अवैध बालू का भंडारण को खनन विभाग के निरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा जप्त किया गया था। लेकिन जप्त किए गए बालू को बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बिक्री किये जाने का चर्चा दबे आवाज़ में लोग कर रहे हैं। लोगों को माने तो बालू कारोबारियों का सांठ गांठ स्थानीय थाना से है और थाना के संरक्षण में ही खनन विभाग द्वारा जप्त किया गया बालू का धड़ल्ले से बिक्री करने का चर्चा किया जा रहा है। अपना नाम न छापने के शर्त पर कुछ समाजसेवियों ने बताया कि पुलिस और बालू कारोबारियों के गंठजोड़ का खौफनाक मंज़र का आलम यह है कि आम लोगों का मुंह खोलने तक का हिम्मत नहीं हो रहा है। लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाने तथा तंग तबाह करने का भय सता रहा है।अब सवाल यह उठता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में यह प्रचार प्रसार किया जा रहा था कि “बिहार में बहार बा नितीश कुमार बा” इस का असलियत बिहार में कुछ चंद थानेदार लोग उजागर कर रहे हैं और यह साबित कर रहे हैं कि बिहार में बहार आम लोगों को नहीं बल्कि थानेदार लोगों का है। हला की जब बिहार के डीजीपी के रूप में आर एस भट्ठी को नियुक्त किया गया था उस समय आर एस भट्ठी काफी सुर्खियों में रहे थे और बिहार वासियों को काफी उम्मीदें आर एस भट्ठी से था लेकिन चंद माह में बिहार वासियों को सभी उम्मीदों पर पानी फिर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *