तजा खबर

जिला विधि संघ के सभी निर्वाचित पदधारियों के साथ जिला जज ने की बैठक 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने की की गयी अपील।

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश  सह प्राधिकार अध्यक्ष रजनीश कुमार श्रीवास्तव  द्वारा जिला विधि संघ  तथा अधिवक्ता संघ के सभी निर्वाचित पदधारियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव, नागेन्द्र सिंह,  अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सचिव सिधेश्वर विद्यार्थी के अतिरिक्त नवीन कुमार, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह,  अमित कुमार उपाध्यक्ष, देवीनन्दन सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, राणा रंग बहादुर सिंह, अनिल कुमार सिंह, ओंकार कुमार सिंह,  प्रदीप कुमार वरिष्ठ कार्यकारिणी, श्यामनन्दन तिवारी, संत सिंह, कमलेश कुमार सिंह सहायक सचिव, सुजीत कुमार सिंह अंकेक्षक, राणा सरोज कुमार सिंह, निगरानी, चन्द्रकान्ता कुमारी पुस्तकालयध्यक्ष,  सुरेश  प्रसाद, राम परीखा सिंह,  मनोज कुमार सिंह,  शैलेन्द्र कुमार मौर्य,  योगेश कुमार मिश्रा,  सुनील कुमार सिन्हा,  सतीश कुमार स्नेही कार्यकारणी सदस्य के साथ-साथ सभी जिला विधि संघ के निर्वाचित पदाधिकारी सम्म्लिित हुए। सर्वप्रथम जिला जज के द्वारा सभी से परिचय प्राप्त किया गया | जिला जज  द्वारा कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रिय लोक अदालत को लेकर आप सभी के साथ यह प्रथम बैठक है तथा समयानुसार आगे भी इस सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया जाता रहेगा | जिला जज द्वारा आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी का पूर्ण सहयोग मांगा गया। जिला जज द्वारा सभी जिला विधि संघ के पदाधिकारियों  द्वारा पूर्व में किये गये सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया गया। सचिव के ध्यानाकर्षण पर जिला जज ने यह भी कहा कि विधि संघ के निर्वाचित कई विद्वान अधिवक्तागण पैनल अधिवक्ता के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में अपनी सेवा दे रहे हैं अथवा दे चुके हैं अतः आप सभी का सहयोग बेहद ही जरूरी है| जिला जज द्वारा कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का यही उद्देष्य है कि न्याय सभी के पास सुलभ हो जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार काफी तत्पर रहता है और इसमें सभी विद्वान अधिवक्ताओं का सहयोग मिलता है और यह क्रम आगे भी जारी रहें इसके लिए सभी का निरंतरता आवशयक है। उपस्थित अधिवक्ताओं के द्वारा वादों के निस्तारण के क्रम में आने वाले चुनौतियों एवं समस्याओं का आपसी तालमेल एवं सहयोग से उसे दूर करते हुए निष्पादन का आष्वासन दिया गया।
इसके अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश  सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष, रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर सभी इन्सुरेंस कम्पनी के अधिवक्ताओं के साथ अपने प्रकोष्ठ में अपराह्न 1.30 बजे एक बैठक किया। जिसमें  इन्शुरेंस कं0 से श्री रसिक बिहारी सिंह, श्री अरूण तिवारी, श्री धनन्जय शर्मा, श्री अरविन्द सिंह, राम नरेश यादव ने भाग लिया तथा बैठक में सभी ने पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए निष्पादन से ज्यादा निष्पादन कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वसन दिया। दिनांक 12.11.2022 को व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद एवं अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इन्शुरेन्स से सम्बन्धित अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय लोक अदालत में सहभागिता तथा सहयोग का अपील किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *