तजा खबर

चार दिवसीय लोक आस्था का चैती छठ आज से प्रारंभ

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

आज से चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो रहा है। आज नहाय-खाय के दिन छठ करने वाले व्रती आज पवित्र गंगा नदी, जलाशय या अपने घरों में गंगाजल मिलाकर स्नान, पूजा के बाद प्रसाद के रूप में अरवा चावल, सेंधा नमक से निर्मित चना की दाल, लौकी की सब्जी, आंवला की चटनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लेंगी। 13 को खरना और 14 व 15 को सायंकालीन अर्घ्य और उदयकालीन अर्घ्य के साथ समाप्त होगा।