तजा खबर

क्या भाजपा को नकार रही है बिहार में जनता?

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी दल अपने वोट बैंक का दायरा बढ़ाने के जूटे हैं। बीजेपी भी इस मुहिम में आगे बढ़ रही है।  भाजपा की तरफ से पटना में बापू सभागार में झलकारी बाई जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। भाजपा का दावा था कि इसमें पान बुनकर समाज के 20000 लोग शामिल होंगे। भीड़

को लेकर ट्रैफिक रूट तक डाइवर्ट करवाया गया था। लेकिन यह दावा पूरी तरह से फेल हो गया। कार्यक्रम में 100 लोग भी नहीं पहुंचे। बापू सभागार के ज्यादातर कुर्सियां खाली रह गई। इस दौरान मंच पर भाजपा के सीनियर लीडर विजय सिंहा, हरि सहनी, सुशील कुमार मोदी, मंगल पाण्डेय, नंदकिशोर यादव, नित्यानंद

राय मंच पर बैठे रहे। यहां तक की कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी नहीं आए। यह कार्यक्रम 12 बजे शुरू होना था, लेकिन 1:30 बजे तक भीड़ नहीं पहुंची। मीडियाकर्मी जब हॉल से निकलने लगे तभी मंच पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मंगल पाण्डेय, हरि सहनी, पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी इस कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे, लेकिन वह नहीं पहुंचे।नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने लोगों के नहीं

जुड़ने पर कहा कि आज कम लोग आए हैं क्योंकि यह लोग समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हैं। आज जितने लोग आए हैं, यह हमारे कल के नेता होंगे। और आने वाले समय में इसकी संख्या इससे कई गुना ज्यादा होगी। भारतीय जनता पार्टी अंतिम पंक्ति में बैठे लोग तक पहुंचता है। ये अपने प्रकाश से इसके मन के अंदर आशा और सकारात्मक भाव भरता है।जदयू एमएलसी नीरज

कुमार ने कहा कि जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी होने के बाद भाजपा को 33 हजार वॉट का राजनीतिक करंट लगा है। 20000 लोगों का दावा था, लेकिन जितने सुरक्षाकर्मी उपलब्ध थे उतने भी लोग नहीं पहुंचे थे।  इसका मतलब साफ है कि राज्य की गरीब जनता समझ गई है। लोकसभा चुनाव से पहले यह कार्यक्रम बता दिया है कि बीजेपी शुन्य की तरफ बढ़ रही है। इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी का दावा था कि काफी 20000 लोग पहुंचे थे। इतने लोगों के अचानक पहुंचने से यह तय था कि जाम की स्थिति बनती। लिहाजा इस कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट को डाइवर्ट भी किया गया था। ज्ञान भवन और बापू सभागार में कार्यक्रम को देखते हुए राजापुर पुल की तरफ से आने वाले ऑटो, ई रिक्शा एकता भवन से ही डायवर्ट कर दिए जाएगा‌  चिल्ड्रन पार्क, ज्ञान भवन से कोई भी ई-रिक्शा या ऑटो का परिचालन ज्ञान भवन से कारीगर चौक तक की तरफ से नहीं होगा। जबकि कार्यक्रम में आने वाले बसों को जेपी सेतु से गंगा पथ की ओर भेजकर वहीं पार्क किया जाएगा। वहीं जेपीगोलंबर से कारगिल चौक की तरफ से आने वाली बसों का परिचालन रामगुलाम चौक बाकरगंज मोड होते हुए होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *