तजा खबर

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक संपन्न

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

11सितम्बर को कुटुंबा प्रखंड में बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मंजू कुमारी के अध्यक्षता में की गई।संचालन संघ के उपाध्यक्ष रूबी कुमारी ने किया।बैठक में जिला सम्मानित अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।बैठक में सरकार के वादा खिलापी के विरोध में एवम सेविका सहायिका के मुख्य मांगो को लेकर 25 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया।प्रखंड अध्यक्ष मंजू ने बताया कि

हमलोग सरकार से बराबर अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी देते रहे संघ के बरिय लीडर से बिहार सरकार के आई सी डी एस निर्देशक महोदय एवम सचिव महोदय से कई बार वार्ता हुआ आश्वासन भी दिया गया परंतु कोई ठोस कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया बाध्य होकर सेविका सहायिका संघ को इस प्रकार निर्णय लेना पड़ा । विदित हो की इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी जिसमें सभी संघ के लीडर एक मंच पर आ गए हैं संजुक्त मंच बना कर पूरे बिहार की सेविका सहायिका एक साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल 25 सितम्बर से करेगी पूरे बिहार के केंद्र बंद रहेगा ।संघ केउपाध्यक्ष रूबी यादव ने कहा कि सरकार हमलोग को हकमारी कर रही है मानदेय जो 5950 सेविका को तथा 29 सौ रुपया सहायिका को मिलता है वह एक दैनिक मजदूर के मजदूरी से भी कम है सेविकाओं को तरह तरह के काम का बोझ देकर परेशान किया जा रहा है सेविका सहायिका अब बर्दास्त नहीं करेगी सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेगी बैठक में सैकड़ों सेविका उपस्थित थी । प्रखंड में बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मंजू कुमारी के अध्यक्षता में की गई।संचालन संघ के उपाध्यक्ष रूबी कुमारी ने किया।बैठक में जिला सम्मानित अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।बैठक में सरकार के वादा खिलापी के विरोध में एवम सेविका सहायिका के मुख्य मांगो को लेकर 25 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया।प्रखंड अध्यक्ष मंजू ने बताया कि हमलोग सरकार से बराबर अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी देते रहे संघ के बरिय लीडर से बिहार सरकार के आई सी डी एस निर्देशक महोदय एवम सचिव महोदय से कई बार वार्ता हुआ आश्वासन भी दिया गया परंतु कोई ठोस कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया बाध्य होकर सेविका सहायिका संघ को इस प्रकार निर्णय लेना पड़ा । विदित हो की इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी जिसमें सभी संघ के लीडर एक मंच पर आ गए हैं संजुक्त मंच बना कर पूरे बिहार की सेविका सहायिका एक साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल 25 सितम्बर से करेगी पूरे बिहार के केंद्र बंद रहेगा ।संघ केउपाध्यक्ष रूबी यादव ने कहा कि सरकार हमलोग को हकमारी कर रही है मानदेय जो 5950 सेविका को तथा 29 सौ रुपया सहायिका को मिलता है वह एक दैनिक मजदूर के मजदूरी से भी कम है सेविकाओं को तरह तरह के काम का बोझ देकर परेशान किया जा रहा है सेविका सहायिका अब बर्दास्त नहीं करेगी सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेगी बैठक में सैकड़ों सेविका उपस्थित थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *