तजा खबर

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में बैठक संपन्न

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा औरंगाबाद

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सांसद सुशील कुमार सिंह के चुनाव में समर्थन को लेकर शहर के एक निजी होटल में जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन दिपक कुमार एवं मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया।सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में केन्द्र द्वारा चलाए जा रहै विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। समाज के हर वर्ग के लोगों को आयुष्मान,कार्ड गैस कनेक्शन गरीबों को मुफ्त में राशन एवं सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।मैं हमेशा औरंगाबाद

का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया हुँ।मैं आप सभी मतदाताओं से आग्रह करता हुँ कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दिन पूरी तत्परता से तैयार हो जाए और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए और देश को सशक्त बनाने में अपना अहम भूमिका निभाएं मैं हमेशा आप सबों के बीच में रखकर निरंतर आप सब का सेवक के रूप में कार्य करता हुँ।आप सभी के सुख-दुख में साथ रहता हुँ।मुख्य पार्षद उदय गुप्ता ने कहा कि सांसद को औरंगाबाद नगर से 40000 मतों से लीड देने का कार्य हम सभी लोग करेंगे।हम लोग का प्रयास रहेगा कि इस बार मतदान का प्रतिशत 80% हो।जिला उपाध्यक्ष सह इस कार्यक्रम के

संयोजक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि यह बैठक नगर के भाजपा समर्थित वर्तमान एवं पूर्व नगर पार्षद बूथ स्तर के सभी प्रमुख कार्यकर्ता एवं समाजसेवी लोगों का बैठक है। सभी कार्यकर्ता लोग चुनाव में बूथ पर मजबूती से कार्य करने को लेकर विस्तृत रूप से आपस मे चर्चा किए एवं कई गण्यमान लोगों ने अपना संबोधन में सांसद सुशील कुमार सिंह को चुनाव में भरपूर सहयोग करने की बात कही इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,बिहार भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिव गुप्ता,भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद अशोक सिंह,जिला मंत्री धर्मेन्द्र शर्मा,शिव कुमार गुप्ता,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर,मोनिंदर राम,वार्ड पार्षद छोटू चौधरी,रंजीत शाही,रंजय अग्रहरी,सोनू कुमार,अमित गुप्ता,राजेश कुमार उर्फ लावारिस,अमित अखोरी,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,पंकज वर्मा,कृष्णा कुमार पिन्टू,अविनाश शर्मा,संजीव शर्मा,विकास चन्द्रवंशी,राकेश कुमार देवता,पप्पू शर्मा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह वसु,विकास कुमार,जितेन्द्र साहू,सिकंदर हयात,इलताफ कुरैशी,गुड्डू कुमार,नगर अध्यक्ष पिन्टू कुमार सिंह,रामानुज पांडेय,अमरेन्द्र पांडेय,सुबोध पांडेय,एवं अन्य सैंकड़ो समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।