तजा खबर

संसद में मेडिकल कॉलेज के स्थापना का सांसद ने उठाया सवाल सवाल

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा में नियम 377 के तहत लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से भारत सरकार को बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि शिक्षा देश के विकास और प्रगति की रीढ़ है और चिकित्सा विज्ञान का अध्ययन

ऐसे बेहतर तरीकों में एक है।हाल में ही नीति आयोग ने औरंगाबाद में एक मेडिकल कॉलेज के स्थापना की सिफ़ारिश की हैं।औरंगाबाद वामपंथी उग्रवाद-प्रभावित और आकांक्षात्मक जिला हैINH-19 एवं NH-98 पर स्थित औरंगाबाद बिहार के रोहतास, अरवल,गया और झारखण्ड के पलामू चतरा ज़िलों से जुड़ा हैं। औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खुलने से एक बड़ी आबादी को लाभ होगा। देश और विशेष रूप से बिहार में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता हैं, क्यूंकि प्रतिवर्ष हज़ारों छात्र मेडिकल की पढ़ाई हेतु दूसरे राज्यों में जाते हैं। यह मेडिकल कॉलेज बिहार और झारखण्ड के युवाओं के लिए उपयोगी होगा।उक्त मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त भूखंड की कमी के कारण मैंने अपनी खुद की 20 एकड़ ज़मीन मुफ्त उपलब्ध कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया हैं। केंद्र सरकार से मेरा अनुरोध है कि केन्द्रीय बजट से कॉलेज का निर्माण कराया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *