तजा खबर

अम्बा – देव -मदनपुर पथ का मामला कुटुम्बा विधायक ने उठाया विधानसभा में, 27माह में कार्य पुरा करने का सरकार द्वारा दी गई जानकारी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र में तीसरा दिन बुधवार को कुटुंबा के कांग्रेस विधायक राजेश राम ने अम्बा -देव पथ को बिहार राज्य पथ विकाश निगम के द्वारा अधिग्रहित किए जाने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने जिससे कि क्षेत्र की जनता को आवागमन में दिक्कत

होने का मामला विधानसभा में उठाया जिसके जवाब में सरकार ने बताया कि बीएसएचपी -टू भेस -टू अंतर्गत एडीबी के वित पोषण एसएच -101 अंबा – देव -मदनपुर जिसकी लंबाई 32.47 किलोमीटर का है 184 करोड़ 91 लाख की लागत से 2 लेन मानक संरचना के अनुरूप चौड़ीकरण एवं मजबूती करन कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए संवेदक के साथ एकरारनामा 29.5.2023 को कर लिया गया है तथा आगामी 27 माह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। वर्तमान में भूमि अधिग्रहण कार्य प्रारंभ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *