तजा खबर

पोईवां निवासी गौतम का आमस में शव बरामद , पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले में कानून नहीं बल्कि अपराधियों का सम्राज्य स्थापित हो चुका है।लगता है अब अपराधियों को पुलिस का भय समाप्त हो गया है। तभी तो औरंगाबाद जिले में आए दिन हत्या जैसे जघन्य आपराधिक घटनाओं का अंज़ाम अपराधियों द्वारा दिया जा रहा है और पुलिस केवल शवों को पोस्टमार्टम कराने तक औपचारिकता निभा रही है। ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार 29 फरवरी को अहले सुबह बाइक सवार

अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर भागने में सफल रहा वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोईवां गांव निवासी गौतम कुमार (42) जो कि औरंगाबाद शहर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। जानकारी के अनुसार वुधवार को औरंगाबाद से अपने घर पोईवां जा रहा था लेकिन पोईवां न पहुंच सका और अपराधियों के चंगुल में फस गया। घर नहीं पहुंचने के बाद गौतम का ख़ोज बीन उनके परिजनों ने करने लगे जब गौतम का कोई अता पता नहीं चला तो बृहस्पतिवार को उसके परिजनों द्वारा औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 16 किनारे चाट में गौतम का शव बरामद हुआ और परिजनों द्वारा पहचान करने के बाद आमस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गौतम के परिजनों को जहां रो रो कर बुरा हाल है वहीं शुभचिंतकों में शोक का लहर ब्याप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *