तजा खबर

अमृतसर महोत्सव के तहत मुरादनगर में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह।

संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात।

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का माननीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन भारत सरकार जनरल वीके सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर योजनाओं की दी गई जानकारी । आज स्वास्थ्य मेले में विभिन्न योजनाओं में 3046 लाभार्थियों के किए गए पंजीकरण स्वास्थ्य मेलो के आयोजन जनसाधारण के अंदर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कर रहे हैं पैदा- जनरल वीके सिंह स्वास्थ्य मेले के आयोजन से स्थानीय लोगों के द्वार तक पहुंच रही है चिकित्सा सुविधाएं- माननीय विधायक अजीत पाल त्यागी आरोग्य मेला के पुन प्रारंभ होने से एक ही स्थान पर आम जनता को ट्रिपल डी यानी डॉक्टर, ड्रग्स और डायग्नोस्टिक की मुफ्त सुविधा कराई जा रही है उपलब्ध- सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद गाजियाबाद के समस्त ब्लॉकों में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन माननीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन भारत सरकार जनरल वीके सिंह के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए, केंद्रीय मंत्री ने सभी स्टोलो का निरीक्षण किया एवं किस प्रकार से मरीज के लिए सहायक होंगे इसकी जानकारी भी ली। इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस प्रकार के स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलो का उद्देश्य है कि जनसाधारण के अंदर स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करना और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जनता को बताना कि किस तरह से सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है ताकि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की सेवाएं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा 60 हजार करोड़ रुपए का एक प्रावधान भी किया गया है जिससे कि पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक सुविधाएं देकर जनता को लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कुछ लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जागरूक करने के लिए एक किट का भी वितरण किया। इस अवसर पर मुरादनगर विधायक माननीय अजीत पाल त्यागी ने बताया कि अभी तक गांव देहात और दूरदराज के रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता था लेकिन अब प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजन से सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही जन सामान्य को काफी राहत प्रदान की गई है। इस मेले के आयोजन से चिकित्सा सुविधा स्थानीय लोगों के द्वार तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधा के साथ जांच और उपचार की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जनवरी माह से आरोग्य मेला स्थगित कर दिया गया था, सभी नागरिकों को स्वास्थ्य की सुविधा उनके घर के पास आसानी से उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में प्रदेश में आरोग्य मेले का शुभारंभ किया गया है। इस मेले के शुभारंभ से आम जनता एक ही स्थान पर निशुल्क चिकित्सीय परामर्श जांच व दवाओं को प्राप्त कर सकते हैं। आरोग्य मेला निशुल्क होने के कारण यह व्यवस्था नागरिकों में काफी लोकप्रिय है। इस मेले में चिकित्सा शिक्षा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं आयुष विभाग की सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आम जनता को ट्रिपल डी की सुविधा मिलेगी। आरोग्य मेला के पुन प्रारंभ होने से एक ही स्थान पर ही आम जनता को ट्रिपल डी यानी डॉक्टर, ड्रग्स और डायग्नोस्टिक (चिकित्सक, दवा व जांच) की मुफ्त सुविधा मिल रही है। इसमें मरीजों को एक ही जगह विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श, जांच व दवाओं की मुफ्त सुविधा मिल रही है। आज आयोजित मेले में कुल 41 स्टोल लगाये गये जिसमें हृदय रोग, अर्थो0 फिजिशन, गैर संचारी रोग, नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, कैंसर रोग, वेलनेश टैलीकंसलटेशन, आभा हेल्थ आई0डी0, दिव्यांग बोर्ड द्वारा दिव्याग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। फूड सेफटी आई0सी0डी0एस0 द्वारा पोषण की जानकारी दी गयी। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलों अभियान को लेकर जागरूक की गया। टी0बी0 विभाग द्वारा टी0बी0 के मरीजों को गोद दिलवाया गया और उनको पोषण किट का भी वितरण किया गया। गाइनोलॉजिस्ट द्वारा सभी गर्भवती माताओं का चेकअप किया गया और परामर्श दिया गया। फिजिशियन द्वारा फिजियोथेपी कराई गयी, एन0आर0एम0 द्वारा भी लाईव हूड मिशन का स्टॉल लगा कर सभी को काम की जानकारी दी गयी। आयुष द्वारा भी दवाईयों का वितरण किया गया । इस स्वास्थ्य मेले में विभिन्न बीमारियों के कुल 3046 रोगीयों का इलाज किया जिनमें 15 स्कुली बच्चों को मुक्त नजर के चश्में वितरित किए गए। टी0बी0 विभाग द्वारा 115 रोगियों को गोद दिलवाया, 275 मरोजों की मुफत ब्लड इत्यादि जाँच की गयी, 20 मरीजों की ई0सी0जी0 जॉच की गयी, 32 एक्स रे जाँच की गयी एवं 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। साथ ही बाल रोग के 72, 32 लोगों को टेली कंसल्टेशन, नाक कान गला रोग के 23, डेंटल के 105, हेल्थ कार्ड डिजिटल 32, आयुष्मान कार्ड 235, कोविड-19 टीकाकरण 145, ब्लड टेस्ट 275, टी0बी टेस्ट 70 के लाभार्थियों का स्वास्थ्य मेले में उपचार किया गया एवं अन्य लाभार्थियों की कंसलटेंसी की गई। मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग, होम्योपैथी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा एवं खेल विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग के द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद डा0 भवतोष शंखधर, अपर मुख्य चिकितसा अधिकारी डा0 विश्राम सिंह, डा0 डी0एम0 सैक्सेना, चिकित्सा अधीक्षक डा0 दिनेश कुमार, अन्य चिकित्सा अधिकारी, बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, समस्त स्वास्थ्य स्टाफ आशा, ए0एन0एम0, एल0एच0वी0 एवं सभी सी0एच0ओ0 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरादनगर उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *