तजा खबर

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैंकिंग समन्वय समिति के बैठक संपन्न

गाजियाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति की बैठक संपन्न जिलाधिकारी ने साख-जमा अनुपात को बढ़ाने के साथ विकासपरक योजनाओं को ऋण उपलब्ध कराने के दिए कड़े निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिलास्तरीय डीएलआरसी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में मौजूद सभी बैंकों को जिले के विकास योजनाओं में सक्रिय सहभागिता के संबंध में विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबंधक हिमांशु शेखर तिवारी के द्वारा बैंक के मार्च तिमाही यानी 31 मार्च, 2022 तक की उपलब्धि से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस दौरान सभी बैंक के द्वारा मार्च, 2022 महीने तक प्राप्त की गई उपलब्धियों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि मार्च तिमाही में जिले की साख-जमा अनुपात निर्धारित मानक से कम पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को जिले में साख-जमा अनुपात को 60% तक बढ़ाने के लिए निर्देशित किया साथ ही बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए। समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि जिले की उपलब्धि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में गत वर्ष से अच्छी रही है। साथ में पिछले वर्ष के तुलना में जिले की वार्षिक साख योजना में उपलब्धि भी अच्छी रही है, पर जिन बैंकों द्वारा साख-जमा अनुपात 40% से कम हासिल किया गया है उनके ऊपर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त की, साथ ही जिन बैंकों द्वारा वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 25% से कम थी, जिलाधिकारी द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया कि जिले में अपने प्रदर्शन में और सुधार करते हुए वार्षिक साख योजना, साख-जमा अनुपात, सरकार प्रायोजित योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना आदि के साथ ही प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जिसके तहत पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, जन-धन योजना एवं अटल पेंशन योजना आदि में जिले की उपलब्धि अच्छी हो। इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रथम तिमाही से ही लक्ष्य के अनुरूप काम करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर अच्छे तरीके से काम करें, जिससे जिले की उपलब्धि बन सके। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा रुडसेटी द्वारा आयोजित कराये गए ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी समीक्षा की गई। जिले में बेहतर तरीके से काम को करने के लिए सभी बैंक शाखाओं को केसीसी वितरण को और बढ़ाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं पशुपालन, माटी कला तथा मत्स्य संबंधी केसीसी लोन को अधिक से अधिक स्वीकृत एवं वितरीत करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही सभी जिला समन्वयकों को अपने शाखा की उपलब्धि को तिमाहीवार प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा करने और समय पर अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय को डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने बैंकरों को साख-जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए साथ ही सभी बैंकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करने एवं ऋण जमा अनुपात को 60% तक लाने की कार्यनीति बनाने के निर्देश दिए।

1 thought on “जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैंकिंग समन्वय समिति के बैठक संपन्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *