तजा खबर

जिला प्रशासन की सख्ती, 12 चिन्हित आरोपियों पर सीसीए की कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप

नवादा से गौरी विश्वकर्मा के रिपोर्ट



नवादा लोकसभा  निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए जिला प्रशासन सभी आवश्यक कार्रवाई में युद्ध स्तर पर जुट गई है।  जिले भर में विधि-व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त और शांति बहाल करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा अपराधिक चरित्र और व्यवधान उत्पन्न करने के लिए अबतक 12 संभावित लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई किया है। जिसके तहत पुलिस कप्तान अमबरीश राहुल द्वारा पूर्व से चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु सूचित किया गया है। नोटिस तामिला होने के

बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत निरुद्धदेश कारवाई करने का निर्देश दिए गए हैं। नवादा जिले के पकरीवरावां थानान्तर्गत अशोक महतो पिता हरी महतो, ग्राम बढौना, धर्मजीत रविदास पिता धनेश्वर मोची,साकिन रविदास टोला,पंकज कुमार पिता गणेश यादव, साकिन,भलुआ-बुधौली
,श्यामकरण उर्फ रामरतन यादव पिता बालेश्वर यादव, साकिन गोपालपुर, रंजन सिंह पिता नून लाल सिंह साकिन असमा, सुजीत कुमार पिता रामकुमार सिंह साकिन डोला,कुन्दन कुमार उर्फ युगल सिंह पिता सियाराम सिंह साकिन केसौरी, शिवकुमार रविदास पिता हरी प्रसाद साकिन भलुआ, रंजीत यादव पिता चरित्र यादव, साकिन गांधीनगर, विपिन सिंह पिता सीताराम सिंह, साकिन धेवधा, गुड्डू यादव पिता राजो यादव साकिन हसनगंज, प्रमोद कुमार पिता परमेश्वर यादव साकिन पूर्वी टोला कुल मिलाकर अब तक 12 अपराधियों पर क्राइम कन्ट्रोल एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है।