तजा खबर

बिहार शरीफ सदर अस्पताल भूत के अफवाह मचा हड़कंप

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

बिहार शरीफ सदर अस्पताल के नर्सिंग वार्ड में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक मरीजों के द्वारा वार्ड में भूत प्रेत देखा गया। भूत प्रेत को देखते ही अस्पताल में मरीज और मरीज के परिजन बार छोड़कर भाग

निकले। इस संबंध में मरीज के परिजनों ने बताया कि उनके वार्ड में एक भूत लाल रंग की साड़ी पहने हुए दिखा और देखते ही देखते अचानक लाल साड़ी पहने हुए भूत अचानक गायब हो गई। थोड़ी देर के लिए अस्पताल परिसर में कार्यालय परामर्श केंद्र नर्सिंग स्टेशन एनआरसी विभाग में रहने वाले सभी लोग गायब दिखे। वही नर्सिंग स्टेशन में तैनात स्वास्थ्यकर्मी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर आए हुए मरीज और मरीज के परिजन पूर्व से ही डरे सहमे हुए थे। सदर अस्पताल में भूत प्रेत का कोई नाम निशान नहीं है। यहां सब कुछ स्थितियां सामान्य है। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो थोड़ी देर के लिए अस्पताल परिसर में भूत प्रेत का का असर मरीजों के ऊपर दिखा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *