तजा खबर

दत्तक संस्थान का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

12 दिसंबर को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा शहर के करमा रोड, बीएल इंडो स्कूल के सामने स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता, आया आदि सभी कर्मी मौजूद थे। उक्त संस्थान में वर्तमान में 9 बच्चे बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार आवासीत हैं। उक्त संस्थान में बच्चों के आवासन साफ-सफाई उचित देखभाल एवं व्यवस्था से जिला पदाधिकारी ने संतुष्टि जाहिर करते हुए समन्वयक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान औरंगाबाद को निदेश दिया गया कि बच्चों से संबंधित सभी आवश्यक सामानों को संस्थान में उपलब्ध कराने हेतु सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, औरंगाबाद से ससमय उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध करें। साथ ही गोद लेने की प्रक्रिया का वृहत पैमाने पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। गोद लेने देने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसका वेबसाइट

www.cara.nic.in है लेने वाले कोई भी इच्छुक दंपति विशिष्ट ग्रहण संस्थान में अपना ऑनलाइन निबंधन कारा के वेबसाइट पर करा सकते हैं। दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के प्रावधानानुसार उपयुक्त दंपति को कानूनी रूप से गोद दिया जाता है। अवैध रूप से गोद लेना एवं देना दंडनीय अपराध है। अनाथ, निराश्रित एवं परित्यक्त बच्चों को गोद देने हेतु जिला में विशिष्ट दत्तक ग्रहण स्थान फैसिलिटेशन सेंटर के रूप में कार्य करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *