खबर सुप्रभात, औरंगाबाद
उस क्षेत्र के जनता को शर्म से मर जाना चाहिए। कि क्षेत्रीय लोगों से भी जिला पार्षद मिलने से कतराते हैं। उपाध्यक्ष तो बाद में सबसे पहले उस क्षेत्र के जिला पार्षद हैं और वहाँ के लोग मिलने के लिए व्याकुल है इसके वावजूद भी मुलाकात नहीं हो रही है। जब चुनाव आता है तो लोग क्षेत्रीय खोजते हैं मैं भी उस क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और 4200 जनता ने आशीर्वाद दिया। मैं सबका सम्मान करता हूँ। विशेष जनता सोचें