रांची से सुनील सिंह का रिपोर्ट।
राँची मेन रोड़ हनुमान मंदिर के उपर जुम्मे के नमाज के बाद हजारों की संख्या में उप्रद्रियों नें किया पथराब एवं तोड़फोड़ ।भारत बिरोधी,हिंदू बिरोधी ,मोदी बिरोधी लगाये नारे ।काला एवं पाकिस्तान का झंड़ा लहराये ।पुलिस बनी रही मूक दर्शक ।भय के माहौल में राँचीवासी जीनें को विवश ।