औरंगाबाद , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में नशीले पदार्थों का कारोबार को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र के नेतृत्व में हमेशा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी नशीले पदार्थों का कारोबार रुकने का नाम न ले रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताते की गुरुवार को रोहतास से कुछ युवक नशीली पदार्थ लेकर औरंगाबाद के तरफ आ रहा था। और इसका गुप्त जानकारी बारुण पुलिस को मिली थी। जानकारी मिलने के बाद बारुण पुलिस उक्त युवकों को पकड़ने के लिए सक्रिय हुई और बारुण केशव मोड के पास पांच युवक को 31.5ग्राम अफ़ीम के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार सभी पांचों निवालिक के विरुद्ध बारुण थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
MetaMask Chrome simplifies NFT purchases. Connecting to OpenSea and other marketplaces is seamless and secure.
MetaMask Extension is my go-to wallet. The security and accessibility it offers make it stand out from other crypto wallets.
MetaMask Download is quick and secure. The wallet provides great security features, ensuring funds are safe at all times.
MetaMask Download is essential for token management. It supports multiple chains and allows easy swapping of digital assets.