सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का जांच महज खानापूर्ति और कमाई का धंधा तो नहीं है , अभी तक कुटुम्बा प्रखंड में एक भी अनियमितता और गड़बड़ी करने के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होना बना आश्चर्य का विषय।
अम्बा , (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात औरंगाबाद जिले में सरकार प्रायोजित योजनाओं का जांच प्रत्येक बुधवार को किया जाता है लेकिन जांच में अनियमितता एवं प्राक्कलन के बिपरीत कार्य करने के विरुद्ध कहीं भी मामला जांच में सामने नहीं आया है और नहीं कारवाई किया गया है जिससे आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। […]