अम्बा (औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात
अम्बा थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी दीपक कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद से सूचना कानून अधिकार 2006 के तहत जानकारी मांगा है। मांगे गये जानकारी का छाया प्रति खबर सुप्रभात को उपलब्ध कराया है। उन्होंने सूचना मांगा है कि पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के जनता दरबार में बर्ष 2019 में उनके मां गीता कुंवर पती स्वर्गीय राम सकल सिंह द्वारा आवेदन देकर न्याय दिलाने तथा अपने ही जाऊत द्वारा किए जा रहे सम्पत्ति से बंचित करने

के विरुद्ध जनता दरबार में आवेदन देते हुए इंसाफ दिलाने का मांग किया गया था। लेकिन आज तक नहीं इंसाफ मिला और नहीं किसी प्रकार का कारवाई किया गया। मांगे गये सूचना में उल्लेख है कि क्या आरोपितों के समक्ष स्थानीय प्रशासन नतमस्तक हो गई है ? यदि नहीं तो अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के पीछे वजह क्या है? जब मुझे स्थानीय प्रशासन से न्याय नहीं मिलेगा तो मेरा रास्ता क्या होगा?