तजा खबर

गाजियाबाद में मानवता शर्मसार , हिंदू बच्चे का कराया खतना , पीटने का भी लगाया आरोप

गाजियाबाद संवाद सूत्र ,खबर सुप्रभात
3 दिन पहले गोद लिए 9 साल के हिंदू बच्चे का खतना कर कबूल करवाया इस्लाम। इतने में भी जब दिल नही भरा तो बच्चे को रोज मार मार कर करता था टॉर्चर।
इतनी नफरत क्यों और कहा से लाते है ?
पुलिस से बात करी तो पता चला थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं । विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित हैं ।
पर ऐसे लोगो की मानसिकता देख इंसानियत पर सवाल उठना तो तय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *