गाजियाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
“मिशन शक्ति 4.0” के अन्तर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार गाजियाबाद में दिनांक 02 जून, 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे किया जाएगा आयोजित इच्छुक महिलायें/बच्चे निर्धारित दिनांक/समय/स्थान पर उक्त कार्यक्रम में कर सकते हैं प्रतिभाग कार्यक्रम में महिला सम्बन्धी मुद्दों, यथा नारी सुरक्षा, सम्मान, महिला सम्बन्धी कानूनों एवं महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित प्रदेश एवं भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में रख सकते हैं अपने विचार जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद विकास चंद्र ने सर्वसाधारण को सूचित है कि प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये अप्रैल 2022 से जून 2022 तक चल रहे “मिशन शक्ति 4.0” के अन्तर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार गाजियाबाद में दिनांक 02.06.2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के इच्छुक महिलायें/बच्चे निर्धारित दिनांक/समय/स्थान पर उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर महिला सम्बन्धी मुद्दों, यथा नारी सुरक्षा, सम्मान, महिला सम्बन्धी कानूनों एवं महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित प्रदेश एवं भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अपने विचार रख सकते हैं तथा इस सम्बन्ध में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते है।
|
Release the value in your property with a reliable home equity loan — ideal for funding home improvements, large expenses, or debt consolidation.