संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात।
औरंगाबाद जिले का दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम गांव भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन कारियो का अड्डा होता था। यहां नेता जी सुभाष चन्द्र बोस भी अंग्रेजों के विरुद्ध जारी संग्राम के दौर में हांसला बढ़ाने के लिए आते थे। यहां का धरती पवित्र धरती रहा है लेकिन आज बुधवार को इस गांव के सपुत मधुसूदन जो पटना के रपसपुर थानाध्यक्ष थे उनके पैतृक आवास पर आर्थिक अपराध शाखा द्वारा अचानक

द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला प्रकाश में लाया है। जानकारी के अनुसार मधुसूदन के चौरम पैतृक आवास और पटना स्थित आवास पर एकसाथ छापेमारी किया गया । छापेमारी से चौरम का धरती जो क्रांतिकारीयो का धरती था निश्चित रूप से शर्मशार हुआ है।