दाउदनगर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारतीय जनता पार्टी दाउदनगर मंडल में कल विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस के लाठी के द्वरा से गंभीर रूप से घायल हुए जहानाबाद के जिला महामंत्री स्वर्गीय विजय कुमार सिंह का श्रद्धांजलि सभा में काला दिवस के रूप में मनाया गया मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि विजय सिंह का सहादत का बदला बिहार की जनता बूथ पर वोट के माध्यम से अत्याचारी भ्रष्ट महागठबंधन के सरकार को उखाड़ फेंकने का काम
करेगा जिस प्रकार से कल बिहार में लोकतंत्र की हत्या की गई श्री तिवारी ने कहा कल बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा विधान परिषद में नेता सम्राट चौधरी सांसद जनार्दन प्रसाद सिंह काराकाट लोकसभा प्रभारी विक्रम नारायण सिंह जैसे दर्जनों नेताओं को जानबूझकर पुलिस पीटने का काम किया महागठबंधन की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ कुशवाहा व स्वर्ण नेताओं पर निशाना साधते हुए दुश्मन की तरह मारा श्री तिवारी ने पटना के डीएम और एस पी पर आरोप की इनके इसारे पर जानते व चिन्हते हुए भी नेताओ पर लाठी चलाने का आदेश दिया जबकि भाजपा कार्यकर्ता सांति पूर्वक मार्च कर रहे थे श्री तिवारी ने कहा लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ता जख्मी हूए है जिसका उ पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड गवाह है। जहां एक भी बेड वैसा नहीं था जिस बेड़ पर भाजपा के लहूलुहान कार्यकता नहीं पडे थे महागठबंधन का जो नियुक्त था भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने में सफल हुए जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह की हत्या हुई पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता ने कहा कि शहादत व्यर्थ नहीं जाएगा बिहार की जनता की भस्तचारी सरकार को सब देख रहा है इस का अध्यक्षता दाउदनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्षता दिनेश कुमार वर्मा व संचालन शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय ने किया कारा मंडल अध्यक्ष लाला शर्मा महामंत्री पारसनाथ चौरसिया अनूप मनोहर जगन्नाथ शर्मा शिव शंकर शर्मा राम पुकार पांडे गोपाल शरण सिंह नीरज रावत उपाध्यक्ष प्रिंस पाठक अभी तिवारी संजय शर्मा अभषेस कुमार गिरधारी पांडेय रंजन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।