तजा खबर

खाता में पैसा नहीं, चेक हो रहा है बाउन्स, कम्पनी नें ट्रान्सपोर्टरों को लगाया चुना, बकाया राशि का शिघ्र भुगतान नहीं करने पर सक्षम न्यायालय में परिवाद दायर करने का ट्रांसपोर्टर ने दिया चेतावनी

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मुंबई (महाराष्ट्रा ) के नामी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी सी. आर.एस. लोजेस्टीक एण्ड सी. ओ.1 O O9 कामधेनु कौमर्ज कामर्सीयल सेक्टर न. 14 खारघार नवी मुंबई – 4 1 0 2 1 0 के मालिक राजीव अग्रवाल को बिहार समेत कई राज्यों के NTPC में सामान ढुलाई का ठेका प्राप्त है। बड़ी कम्पनी होने के चलते स्थानीय स्तर के ट्रान्सपोर्टिंग के काम करनें के लिए पेटी कोन्ट्रेक्टर के रूप में स्थानीय लोगों के द्वारा NTPC में

काम करवाती रही है। सबकुछ ठीक -ठाक से चलता आ रहा था। मामला तब तुल पकड़ने लगा कि स्थानिय कांटेक्टरों को राशि भुगतान करने में आना – कानी करने लगी । जव बकाया राशि की तगादा स्थानिय लोगों द्वारा नवी मुंबई के मालिक राजीव अग्रवाल से की गयी तो पेमेंट में ऐसा चेक दिया गया कि जिसके खाता में पैसा ही नहीं है, और खाता बंद पड़ा है। नतीजन चेक बाउन्स हो गया। प्रभावित पेटी कांटेक्टर निशांत एंड कम्पनी को पुरी तरह से चुना लगा दिया है। थक हार कर ट्रांसपोर्टर ने सी.आर.एस लोजेस्टीक को वकालतन नोटिस मजबूरन भेजनें के लिए बाध्य हुआ है। साथ ही नोटिस के माध्यम से चेतावनी किया है कि यदि उक्त बकाया राशि का भुगतान शिघ्र नहीं करने पर सक्ष्म न्यायालय में परिवाद दायर किया जाएगा और इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेवार आर.एस लोजेस्टीक होगा। मामले में संवाददाता द्वारा आर. एस लोजेस्टीक राजीव अग्रवाल के मोबाइल पर उनका पक्ष जानने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन राजीव अग्रवाल एक बार भी Call receive करना उचित नहीं समझा।