अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मदनपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा तैयारी कागज किया उन्होंने कहा कि आप लोग का आशीर्वाद से मैं दो बार रफीगंज से चुनाव लड़ा एक
बार लोजपा से लड़ा दूसरा बात टिकट से वंचित हो गया लेकिन आप लोग के आपसे बात प्यार से हमें निर्दलीय के रूप में बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ आप लोग को स्वयं प्रमोद सिंह बना होगा आप लोग चाहते हैं कि मैं रफीगंज विधानसभा का विधायक बानो आपकी आवाज को विधानसभा में उठाओ आपकी समस्याओं को लेकर सदन में जाऊं किसानों के समस्या बेरोजगारों की समस्या क्योंकि मैं किसान का बेटा बेरोजगारी क्या चीज होता है मैं स्वयं जानता हूं मैं किस प्रकार से आगे बढ़ा हूं आप लोग से छुपा हुआ नहीं है पैराशूट से टिकट लेकर आते हैं जाति पाए कर कर विधायक बन जाते हैं लेकिन आपकी समस्या को उठाने वाला कोई नहीं है मैंने 13 साल से क्षेत्र में घूम रहा हूं आपके सुख और दुख में हम साथ खड़े रहते हैं इस अवसर पर मदनपुर प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार भोला बाबू सतीश सिंह प्रोफेसर संतोष सिंह प्रताप सिंह सुनील सिंह आनंद सिंह रणधीर सिंह रामनाथ सिंह निखिल कुमार विनय कुमार सिंह शिवदयाल यादव देवेश सिंह अजय पासवान ज्ञान दत्त मिश्रा छोटन सेन रत्नेश सिंह टिंकू गुप्ता करू गुप्ता आदि लोगमौजूद रहें।