औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय मे फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का जांचोपरांत विधी संवत कारवाई का मांग करने तथा उनके मुखिया ससुर श्यामा बिहारी राय द्वारा कुटुम्बा प्रखंड के परता पंचायत में कराए गए कार्यों का
जांचोपरांत कारवाई का मांग सरकार एवं जिलाधिकारी तथा सरकार के अन्य प्राधिकार से करने के अलावे उपरोक्त दोनों मामले में संबंधित अधिकारियों से आर टी आई के तहत सूचना का मांग किया था। आकाश द्वारा परता पंचायत के मुखिया द्वारा कराए गए कार्यों तथा उनके पुत्र वधू का परता पंचायत के प्राथमिकी विद्यालय भलूवाडी खुर्द में फर्जी प्रमाण पत्र पर हुए शिक्षक नियोजन का जांचोपरांत कारवाई का मांग करने से बौखलाए मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान एवं अनिता कुमारी ने 30 अक्टूबर 2023 को एक बड़ा षड्यंत्र रचते हुए फर्जी घटना का तानाबाना बुना और लूट, मारपीट करने तथा स्कूल में बनने वाले एमडीएम योजना के तहत बनने वाले मध्याह्न भोजन का बाउचर छिन लेने का शिकायत एक कम्प्यूटराइज आवेदन पुलिस अधीक्षक को भारतीय डाक से भेजा है। भेजे गए आवेदन का एक प्रती परता पंचायत के कुछ युवकों द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप में भी वायरल हुआ है। आवेदन में आकाश कुमार तथा खबर सुप्रभात (न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल) के प्रतिनिधि के अलावे अन्य कुछ ग्रामीणों को भी आरोपी बनाया गया है। उक्त फर्जी घटना में खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि को आरोपी इस लिए बनाया गया है कि आकाश कुमार द्वारा परता पंचायत में योजनाओं का जांच कराने तथा इस संबंध में आरटीआई के तहत सूचना मांगने के साथ साथ अनिता कुमारी का फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक नियोजन का जांचोपरांत कारवाई सुनिश्चित करने तथा आरटीआई मांग करने का खबर प्रकाशित एवं प्रसारित किया था। फलस्वरूप दबाव बनाने तथा धमकाने तथा शिकायत वापस लेने और भविष्य में खबर प्रकाशित एवं प्रसारित न हो इसके लिए फर्जी घटना का तानाबाना मुखिया एवं उनके पुत्र वधू (फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका) अनिता कुमारी द्वारा बुना गया और सबक सिखाने का धमकी दिया जा रहा है। बताते चलें कि कुछ वैसे लोगों को भी आरोपी बनाया गया है जो लम्बे समय से गांव में नहीं रह कर रोजी रोटी के लिए बाहर में प्रवास कर रहे हैं। इस संबंध में आरोपियों को जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग है कि घटना तिथि एवं समय में सभी आरोपितों का मोबाइल का Tower location और Call Details निकाला जाए इसके साथ साथ मुखिया और अनिता कुमारी का भी Tower location और Call Details निकाल कर सच्चाई से अवगत हुआ जाए। अगला मांग यह है कि ग्राम पंचायत परता में मुखिया द्वारा अपने कार्य काल में कराए गए सभी ग्राम सभा तथा योजनाओं (कार्यों) का जांच कराई जाए। आरोपितों का कहना है कि पंचायत में योजनाओं के राशि का लूट और बंदरबांट तथा फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का जांच से अधिकारियों तथा ग्रामीणों को ध्यान भटकाने के उद्देश्य से एक फर्जी एवं झूठा घटना का तानाबाना बुना गया है जो कभी भी गलत मंशुबा सफल नहीं होगा। आरोपितों ने कहा है कि यदि मामले का निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच किसी भी स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने पर दुध का दुध और पानी का पानी सामने आएगा।