औरंगाबाद में उत्पाद विभाग के दो दिवसीय अभियान में अभूतपूर्व सफलता , उत्पाद अधिक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में पुरे जिला में चलाये गये अभियान में 68 शराबियों को किया गया गिरफ्तार , चार हजार के .जी जावा महुआ तथा 10ली. चुलाई शराब बरामद।
अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात औरंगाबाद जिले में उत्पाद अधिक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में 17-18 जुलाई को जिले के दाउदनगर, ओबरा , देव, मदनपुर , अम्बा, कुटुम्बा झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के सेवन / बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध लगभग 140मद्यनिषेद् महिला बटालियन के साथ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम […]