नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत पूरा के ग्रामीणों की ओर से भ्रष्ट जन प्रतिनिधियों और रिश्वतखोर पदाधिकारियों के नापाक गठजोड़ से प्रधान मंत्री आवास योजना,मनरेगा और शौचालय में किये गए करोड़ों रूपये विकास के लिए आये

सरकारी राजस्व की घोटाले की न्यायिक जांच अविलंब करने के उदेश्य से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ,वजीरगंज ,जिला -गया, बिहार के समक्ष आक्रोषपूर्ण धरना आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे। स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा गया। इसकी सत्य प्रतिलिपि कार्यक्रम पदाधिकारी गया,जिला पदाधिकारी गया,मुख्य मंत्री बिहार,गृह सचिव पटना,बिहार आदि को सौपा गया।