तजा खबर

राहुल गांधी के पटना आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष को हटाने के लिए प्रतिकार मार्च निकालेंगे कांग्रेसी

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार कांग्रेस के पूर्व महासचिव डॉ. अक्षय लाल पासवान ने प्रेस व्यान जारी कर बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस के लिए भस्मासुर सावित हो चुके हैं। जब से इन्हें बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कमान सौंपा गया है, तब से ही कांग्रेस पार्टी को

ही कमजोर एवं बर्वाद करनें में लगे हैं। आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम विरान हो चुका है। एक भी आदमी इनके नेतृत्व में आने से कतराता है। अखिलेश सिंह भाजपा की बी टीम बन कर रह गये हैं। इन्हीं की गलत मंजुबे के कारण निखिल कुमार जैसे दिग्गज को भी हासिये पर रहना पड़ा । औरंगाबाद की लोकसभा का टिकट हर हाल में निखिल कुमार को ही कांग्रेस पार्टी से मिलनें जा रहा था, लेकिन अखिलेश सिंह नें ही अपने निजी स्वार्थ में वशीभूत होकर औरंगाबाद लोकसभा की सिट राजद को दिलवा दी । जबतक अखिलेश सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया नहीं जायेगा, तब तक लोक सभा की तरह ही आने वाला विधान सभा चुनाव को भी ये कांग्रेस विहीन कर देंगे एवं भाजपा को मजबुती प्रदान करते रहेंगे। राहुल गाँधी के पटना आगमन पर पुरे बिहार से ही – ‘ अखिलेश हटाओ, कांग्रेस बचाओ ” की मुहिम चलाकर सदाकत आश्रम से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल तक प्रतिकार मार्च निकाला जायेगा एवं राहुल गाँधी जी को एक स्मार पत्र भी दिया जायेगा । डॉ. अक्षय लाल पासवान नें तो यहाँ तक भी अपनें शायराना अंदाज में कहा कि – – ” बर्बाद गुलिस्तां करनें को, एक ही उल्लु काफी है । “