औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
8 अगस्त को अंबा थाना अंतर्गत से एक मोटर साईकिल पर लदे कुल-69.12 लीटर झारखंड निर्मित देशी टनका शराब

के साथ मोटर साईकिल जप्त/बरामद किया गया है साथ ही मनीष कुमार उम्र 29 वर्ष पिता गोरख नाथ वर्मा सा० आंत थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।