तजा खबर

मुसलमान ताकतवर खड़ा ना हो जाये, सपा पर बोले शाह आलम
2024 में दुगनी ताकत से लड़कर जीतेंगे इटावा से पुरी की जागीर नहीं है आजमगढ़।

आजमगढ़ संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

आज़मगढ़ का लोकसभा उपचुनाव बहुत ही रोचक व काटे की टक्कर में त्रिकोणात्मक लड़ाई रही और जीत हार में मामूली अंतर रहा। उपचुनाव में जनता की रुचि कम होती है लेकिन पार्टियों का जोर ज्यादा होता है। भाजपा, सपा और बसपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन आम चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत कम हो गया। बसपा प्रत्याशी पर आरोप लगते रहे कि वो भाजपा की B टीम है उसके जवाब में शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि मैं तो ये चुनाव जीत रहा था लेकिन हम दलित अति पिछड़ों तक नहीं पहुंच पाए इसलिए हार गए मुझे ये चुनाव जीतना ही है क्योंकि जो B टीम का आरोप है उसे धुलना है।
बाइट :- शाह आलम गुड्डू जमाली (हारे हुए बसपा प्रत्याशी)
गुड्डू जमाली का कहना है ये सब लोग बाहरी है मैं तो यहीं का हूँ और मुस्लिम समाज का वोट काटने पर बोले वो वर्ग उनका है? मैं किस समाज का हूँ। मैं जीत करके ये साबित कर दूंगा की ये जमीन हमारी है ये जगह हमारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *