तजा खबर

हो जाए सावधान! कटेगा चालान ।
योगी सरकार के आदेश के बाद हरकत में आई यूपी पुलिस ।

गाजियाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

साथियों आए दिन देखा जाता है,
गाड़ी बाइक स्कूटर गलत जगह खड़ा करने की वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसी सब को सोचते हुए योगी सरकार हरकत में है, पर इससे आम जनता को यातायात की परेशानियों से मिलेगी राहत।
यह वीडियो वैशाली सेक्टर 3f गाजियाबाद की है और सिर्फ यही नहीं अब यूपी के सभी जिलों में आपको यही सब होते हुए दिखाई देगा ।
सरकार अवैध कब्जों को ले कर काफी कदम और उठाने पर है ।

170 thoughts on “हो जाए सावधान! कटेगा चालान ।<br>योगी सरकार के आदेश के बाद हरकत में आई यूपी पुलिस ।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *